Monday, June 1, 2020

अनिल कुंबले ने हमेशा आगे बढ़कर फर्ज निभाया: लक्ष्मण May 31, 2020 at 11:31PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय बल्लेबाज () ने पूर्व कप्तान अनिल () की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि कुंबले एक हर लिहाज से एक महान खिलाड़ी हैं जिन्होंने आगे बढ़कर अपना कर्तव्य निभाया है। लक्ष्मण ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि वह आने वाले कुछ दिनों में वह उन खिलाड़ियों को सम्मान देंगे जिनके साथ वे खेले हैं और जिन्होंने उनके करियर को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई है। सोमवार को ने कुंबले की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने 2002 के वेस्टइंडीज के खिलाफ उस टेस्ट की तस्वीर पोस्ट की जिसमें कुंबले ने टूटे हुए जबड़े के साथ मैदान पर उतरकर गेंदबाजी की थी। लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'हर लिहाज से बड़े इनसान। वह ड्यूटी के लिए हर सीमा के आगे बढ़कर हाजिर रहते हैं। इस तस्वीर में जो धैर्य, जज्बा और बहादुरी दिखाई दे रही है वह को बयान करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है।' वीवीएस ने लिखा, 'कभी हार न मानना, चाहे जो हो जाए, यही वह खूबी भी जिसने अनिल कुंबले को इस आला दर्जे का क्रिकेटर बनाया।' 2002 का वह टेस्ट ड्रॉ रहा था। कुंबले मर्वन डिलन की गेंद पर चोटिल हो गए थे। उनका जबड़ा टूट गया था। हालांकि इस हाल में और दर्द के बावजूद कुंबले बोलिंग करने उतरे। उन्होंने लगातार 14 ओवर फेंके और 29 रन देकर एक विकेट लिाय। उन्होंने ब्रायन लारा का कीमती विकेट लिया था। कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट और 271 वनडे इंटरनैशनल खेले। टेस्ट में उनके नाम 619 और वनडे में 337 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट में वह मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद तीसरे पायदान पर हैं।

No comments:

Post a Comment