Friday, May 29, 2020

कोरोना: रूस में फुटबॉल फैन्स के लिए आई बड़ी खबर May 28, 2020 at 11:56PM

मास्कोरूसी अधिकारियों ने कहा कि अगले महीने जब देश की प्रीमियर लीग के निलंबित सत्र की बहाली होगी तो कम संख्या में दर्शकों को भी स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी। रूसी फुटबॉल संघ ने इस महीने के शुरू में कहा था कि देश की प्रीमियर लीग का सत्र 21 जून से खाली स्टेडियमों में फिर से शुरू किया जा सकता है। संघ ने गुरुवार को कहा कि उसने देश के स्वास्थ्य विभाग से एक समझौते पर सहमति व्यक्त की है। उसने कहा कि शुरू में इतने दर्शकों को ही अंदर आने की अनुमति दी जाएगी जिससे स्टेडियम की दस प्रतिशत सीटें भर सकें। संघ ने कहा, ‘अगर सुरक्षा के सभी उपाय अपनाये जाते हैं तो यह प्रशंसकों की सुरक्षित संख्या होगी।’ उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से फुटबॉल समेत तमाम खेलों पर दुनियाभर में ब्रेक लगा हुआ है। धीरे-धीरे खेलों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment