Friday, May 29, 2020

26 की उम्र में दर्दनाक चोट, फिर बल्लेबाजों के लिए बना खौफ May 29, 2020 at 06:13PM

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज रॉबर्ट जॉर्ज डायलन विलिस , जिन्हें बॉब विलिस से जाना जाता है, का जन्म आज ही के दिन 30 मई को 1949 में हुआ था।

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज रॉबर्ट जॉर्ज डायलन विलिस , जिन्हें बॉब विलिस से जाना जाता है, का जन्म आज ही के दिन 30 मई को 1949 में हुआ था।

6 फीट 6 इंच लंबे इस गेंदबाज ने 26 साल की उम्र में ही दोनों घुटनों की सर्जरी करा ली थी।

विलिस को सर्जरी के बाद गेंदबाजी में परेशानी होती होगी, लेकिन वह इसके बावजूद शानदार अंदाज में खेले। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी भी संभाली। इतना ही नहीं, सर्जरी के बाद वह 9 साल तक क्रिकेट खेले। उन्होंने हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की एक ही पारी में 8 विकेट झटके थे।

बाद में बने कमेंटेटर

रिटायरमेंट के बाद उन्होंने मीडिया की ओर रुख किया और वह जाने-माने कमेंटेटर बन गए। इतना ही नहीं, उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स के साथ स्टूडियो एक्सपर्ट के तौर पर भी काम किया। उनका निधन 70 साल की उम्र में 4 दिसंबर 2019 को हुआ।

ऐसा रहा करियर

विलिस ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेले और 325 विकेट लिए। उन्होंने 128 टेस्ट पारियों में कुल 840 रन भी बनाए। वनडे इंटरनैशनल में उन्होंने 64 मैचों में 80 विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment