Friday, May 22, 2020

चार बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एश्ले कूपर का निधन May 21, 2020 at 11:50PM

ब्रिसबेनचार बार के एकल ग्रैंड स्लैम टेनिस चैंपियन का निधन हो गया, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह 83 वर्ष के थे। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व नंबर एक रैंकिंग के खिलाड़ी और लंबे समय तक प्रशासक रहे कूपर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। एश्ले कूपर ने 1958 में अमेरिकी चैंपियनशिप सहित ऑस्ट्रेलियाई और विंबलडन में ग्रैंड स्लैम ट्रोफी अपने नाम की थी। कूपर की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया की डेविस कप टीम ने 1957 में अमेरिका पर जीत से अपना खिताब बरकरार रखा था और 1959 में पीठ की चोट के कारण उनका पेशेवर करियर खत्म हो गया था। ऑस्ट्रेलिया के महान टेनिस खिलाड़ी रॉड लीवर ने सोशल मीडिया पर कूपर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘वह शानदार चैंपियन थे, कोर्ट के अंदर भी और बाहर भी। उनका बैकहैंड कितना शानदार था। उनकी कितनी सारी यादें हैं।’

No comments:

Post a Comment