Friday, May 22, 2020

'इंग्लैंड के दौरे को सौदे के रूप में इस्तेमाल नहीं करेंगे' May 21, 2020 at 09:10PM

कराचीपाकिस्तान इन गर्मियों में इंग्लैंड का दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि इस सीरीज को लाभ उठाने वाला सौदे के रूप में इस्तेमाल करने की योजना नहीं बना रहा है। अगर कोविड-19 महामारी के चलते इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड का पूरा सत्र नहीं हो पाया तो उसे 38 करोड़ पौंड का नुकसान होने की आशंका है। ईसीबी उम्मीद कर रहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते जो सीरीज स्थगित हुई हैं, उन्हें फिर से अन्य तारीख में कराकर क्रिकेट शुरू किया जाए जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज भी शामिल है। यह (पीसीबी) के लिए बढ़िया मौका दिखता है कि वह इंग्लैंड के साथ इस दौरे के एवज में अपने देश का दौरा करने का एक सौदा करे जिसने अन्य कई देशों की तरह सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। खान ने कहा, ‘अब से 2022 के बीच काफी क्रिकेट खेला जाना है, मुझसे कई बार यह सवाल पूछा गया है कि क्या इसमें कोई सौदा हुआ है? क्या कुछ होगा?’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन सरल बात यह है कि हमें फिर से क्रिकेट शुरू करने की जरूरत है और यह समय किसी भी चीज का फायदा उठाने की कोशिश करने का नहीं है। अगले दो साल में चीजें स्वाभाविक रूप से चलेंगी।’

No comments:

Post a Comment