Friday, May 22, 2020

विंसी प्रीमियर लीग के पहले मैच में हैट्रिक; ब्रेकर्स के वेसरिक स्ट्रग ने आखिरी ओवर में 3 विकेट लिए, टीम भी जीती May 22, 2020 at 04:00PM

वेस्टइंडीज में शुक्रवार से क्रिकेट शुरू हो गया। कोरोनावायरस के बाद आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश में पहली बार क्रिकेट शुरू हुआ। हालांकि फैंस के आने पर बैन लगा हुआ है। विंसी प्रीमियर टी-10 लीग के पहले मैच में हैट्रिक भी बनीं।

मैच में सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने ग्रेनाडाइंस डाइवर्स को 3 विकेट से हराया। डाइवर्स की टीम 10 ओवर में 68 रन बनाकर आउट हो गई। ब्रेकर्स के वेसरिक स्ट्रग ने अंतिम ओवर में हैट्रिक ली।

खिलाड़ियों ने नियम का पालन किया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रेकर्स की टीम ने 9.2 ओवर में 7 विकेट पर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया। खिलाड़ी लौटते समय हैंड वॉशिंग स्टेशन पर सैनिटाइज करते दिखे। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग नियम को भी माना। सफाई के लिए कर्मचारी भी लगाए थे। इसके पहले एसोसिएट सदस्य में ताइवान में टी-10 लीग और वानूआतू में महिलाओं की घरेलू टी-20 लीग शुरू हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के बाद आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश में पहली बार क्रिकेट शुरू हुआ। विंसी टी-10 प्रीमियर लीग में फैंस के आने पर बैन लगा हुआ है।

No comments:

Post a Comment