Friday, May 15, 2020

ट्रेनिंग पर लौटें ओलिंपिक जाने वाले हॉकी प्लेयर्स: सरदार May 14, 2020 at 10:46PM

नई दिल्लीभारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और स्टार प्लेमेकर रहे का मानना है कि ओलिंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को छोटे समूहों में मैदान पर अभ्यास शुरू कर देना चाहिए क्योंकि करीब दो महीने से मैदान से दूर रहे शरीर को लय पकड़ने में समय लगेगा। भारतीय हॉकी के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक रहे सरदार ने अपने गांव संतनगर से भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘ओलिंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करना चाहिए, लेकिन अभ्यास केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधा का खास ख्याल रखा जाए। खिलाड़ियों को कोचों को पूरी ईमानदारी से हर बात बतानी होगी मसलन किसी को कोई शारीरिक परेशानी है तो मैदान पर नहीं आए।’ उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के बाद खेल बिल्कुल बदल जाने वाले हैं और ऐसे में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अभ्यास शुरू करना होगा।’ कोरोना महामारी के बाद लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें 24 मार्च से ही भारतीय खेल प्राधिकरण के बेंगलुरू केंद्र में हैं। खिलाड़ियों ने गुरुवार को खेलमंत्री किरेन रिजिजू से ऑनलाइन बैठक में अभ्यास बहाल कराने का अनुरोध किया। रिजिजू ने उन्हें आश्वासन दिया कि मानक संचालन प्रक्रिया तैयार होने के बाद अभ्यास बहाल होगा। एशियाई ओलिंपिक परिषद की स्थायी समिति के सदस्य सरदार ने कहा, ‘खिलाड़ी वर्कआउट वगैरह तो कर रहे हैं लेकिन मैदान पर ट्रेनिंग के लिए बेकरार होंगे। बड़े टूर्नमेंट चार साल बाद आते हैं और सभी को अच्छा प्रदर्शन करना है, तभी टीम जीतेगी। भारतीय टीम लगातार अच्छा खेल रही है और इस लय को कायम रखना होगा।’ उन्होंने कहा कि खिलाड़ी व्यक्तिगत स्तर पर तीन चार के समूह में अभ्यास शुरू कर सकते हैं क्योंकि समय निकलता जा रहा है और लय दोबारा हासिल करने में समय लगेगा। लॉकडाउन से पहले कनाडा में लीग खेलकर लौटे सरदार ने कहा, ‘मैंने इतने दिन से हॉकी नहीं खेली तो शरीर में दर्द होने लगा है। ऐसे में अभ्यास से दूर रहने पर लय तुरंत नहीं मिलेगी। यह अभूतपूर्व समय है कि मैदान पर दौड़ लगाए हुए भी 45 दिन हो गए।’ भारत के लिए 2006 से 2018 के बीच 314 मैच खेल चुके और पद्मश्री से नवाजे जा चुके इस मिडफील्डर ने कहा कि तोक्यो ओलिंपिक के स्थगित होने से भारत को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल गया जिसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों ने ओलिंपिक के समय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अभ्यास का खाका बनाया होगा लेकिन अब जीरो से शुरू करना होगा। सभी टीमों के लिए हालात समान है लेकिन अब तैयारी के लिए अतिरिक्त समय है तो अपने अपने खेल पर मेहनत करके सुधार कर सकते हैं।’ रियो ओलिंपिक 2016 में भारत के कप्तान रहे सरदार ने कहा, ‘शिविर में हम सुबह शाम ट्रेनिंग, मीटिंग में व्यस्त रहते हैं लेकिन अभी सोचने का काफी समय है। चार पांच खिलाड़ियों पर निर्भार नहीं रहकर सभी मैच विनर बने।अपने खेल पर फोकस करके कमियों को दुरूस्त करें , मैं तो यही सलाह दूंगा।’ लंबे समय बाद हरियाणा के सिरसा में अपने गांव में समय बिता रहे सरदार ने अपने भाई और पूर्व खिलाड़ी दीदार सिंह के साथ नामधारी अकादमी के मैदान पर अभ्यास शुरू किया जहां 2014 में एस्ट्रो टर्फ लगी थी। उन्होंने कहा, ‘जिस स्कूल में हम पढे थे, अब फिर वहीं मैं और दीदार पाजी अभ्यास कर रहे हैं। नामधारी अकादमी में अंडर 14 और अंडर 17 करीब 100 बच्चे हैं लेकिन अभी उनकी ट्रेनिंग बंद हैं। वे स्थानीय कोचों से वाट्सअप पर सलाह और प्लान ले रहे हैं। मैंने भी तकनीक को लेकर अपने वीडियो भेजे हैं।’

No comments:

Post a Comment