Tuesday, May 5, 2020

मिस्र के टेनिस खिलाड़ी यूसेफ होसम पर आजीवन प्रतिबंध May 04, 2020 at 10:58PM

लंदन मिस्र के टेनिस खिलाड़ी पर कई सारे मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में लिप्त रहने के बाद आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है। टेनिस इन्टेग्रिटी यूनिट (TIU) ने कहा कि स्वतंत्र भ्रष्टाचार-विरोधी सुनवाई अधिकारी नौ से 11 मार्च तक लंदन में अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद आजीवन प्रतिबंध लगाने को अपनी मंजूरी दी है। टीआईयू ने अपनी जांच में पाया कि होसम ने 2015 से 2019 के बीच में 21 बार भ्रष्टाचार रोधि नियमों का उल्लंघन किया था। साथ ही होसम को 8 मैच फिक्सिंग और 6 बार जुए से संबंधित मामले में संलिप्त पाया गया। टीआईयू ने एक बयान में कहा, 'जांच के बाद अब होसम को स्थाई रूप से खेल से बाहर कर दिया गया है। साथ ही अब उन्हें किसी भी तरह के टेनिस टूर्नमेंट या गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।'

No comments:

Post a Comment