Friday, May 1, 2020

विराट-गंभीर ने बनाया मेंटली स्ट्रोन्ग: नवदीप सैनी May 01, 2020 at 06:54PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के युवा उभरते हुए तेज गेंदबाज () ने टीम इंडिया के कप्तान () और पूर्व क्रिकेटर () की जमकर प्रशंसा की है। सैनी ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने सिखाया कि मैदान पर हमेशा अपनी कोशिश 100 नहीं बल्कि 110 पर्सेंट होनी चाहिए। नवदीप सैनी ने अपनी घरेलू क्रिकेट का आगाज गौतम गंभीर की कप्तानी में ही शुरू किया था। वह गंभीर ही थे, जो करनाल इस खिलाड़ी को दिल्ली की टीम से रणजी खिलाने पर मैनेजमेंट से भी भिड़ गए थे। विराट भी दिल्ली से ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं लेकिन बीते कुछ सालों से वह टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं तो ऐसे में घरेलू क्रिकेट को वह समय नहीं दे पाते हैं। लेकिन नवदीप का चयन जब टीम इंडिया में हुआ तो उन्हें भारतीय टीम के खेमे में विराट से भी सीखने का मौका मिला। इसके अलावा सैनी IPL में भी विराट की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी हैं। सैनी ने क्रिकेट.कॉम को एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने उन्हें पूरे जोश और जज्बे के साथ खेलने का गुर सिखाया है। नवदीप ने कहा, 'गौतम भैया और विराट भैया की कप्तान में एक चीज कॉमन है वह यह कि दोनों अपना 110 पर्सेंट एफर्ट मैदान पर झोंकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर वह सब करेंगे, जो संभव है। मैंने अपने करियर की शुरुआत से ही जब मैं रणजी ट्रोफी खेल रहा था तब से गौतम गंभीर से यह बात सीखी और यही चीज मैंने भारतीय टीम में विराट भैया से भी सीखी।' इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'चाहे आप जिम में हों या फिर मैदान पर या ट्रेनिंग सेशन में हों, विराट भैया अपना 101 फीसदी देते हैं। उनके साथ खेलते हुए मैंने यही सीखा है कि मानसिक तौर पर कैसे मजबूत होना चाहिए और अपनी क्षमताओं को कैसे आगे बढ़ाना चाहिए।' सैनी को पहली बार साल 2018 में टेस्ट टीम में चुना गया था, तब वह प्लेइंग XI में सिलेक्ट नहीं हो पाए थे। लेकिन फिर उन्हें वेस्ट इंडीज दौरे से अपने इंटरनैशनल करियर का आगाज करने का मौका मिला। सैनी ने अब तक 15 मैचों में 18 इंटरनैशनल विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

No comments:

Post a Comment