Thursday, April 2, 2020

मोदी की अपील से जुड़ा आर्चर का ट्वीट, लोग बोले- प्रभु April 02, 2020 at 06:57PM

नई दिल्लीइंग्लैंड के तेज गेंदबाज सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और उनके ट्वीट अकसर वायरल होते हैं। ऐसा ही उनका एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर फिलहाल जमकर वायरल हो रहा है और इसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को देशवासियों से की गई अपील है। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम शुक्रवार को जारी अपने वीडियो मेसेज में देशवासियों से 5 अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे घरों सारी बत्तियां बुझाकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने का आग्रह किया। कोरोना वायरस के चलते भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है। चीन से फैले इस घातक वायरस का प्रकोप भारत में भी लगातार बढ़ रहा है और अब तक 2500 से ज्यादा मामले देशभर में सामने आ चुके हैं। पढ़ें, 24 वर्षीय आर्चर ने साल 2014 में 12 मार्च को ट्वीट किया था, 'जलाएं' (light it up)। उनके इस ट्वीट को पीएम मोदी की अपील से जोड़कर देखा जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'आप भविष्यज्ञाता हो, प्लीज बताएं कि मैं करोड़पति कब बनूंगा।' वहीं, खुशबू नाम की एक यूजर ने लिखा, 'जगत ही हर स्थिति पर ट्वीट किए हुए हैं।' आर्चर के एक और ट्वीट को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले भी उनका एक ट्वीट खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने लिखा था कि घर पर 3 सप्ताह पर्याप्त नहीं होंगे। उनके उस ट्वीट को भारत में घोषित लॉकडाउन से जोड़कर देखा गया। वहीं, एक और ट्वीट, 'एक दिन आएगा जब भागने को कोई जगह नहीं बचेगी' भी आर्चर का ट्वीट काफी वायरल हुआ था। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भी आर्चर के पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। आर्चर ने बारिश और सुपर ओवर को लेकर 2014 में ही कुछ ट्वीट किए थे।

No comments:

Post a Comment