Friday, March 13, 2020

दुनिया में क्रिकेट समेत 60 से ज्यादा टूर्नामेंट स्थगित या रद्द, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वनडे बिना दर्शकों के खेला गया March 13, 2020 at 07:28PM

लंदन. 145 से ज्यादा देशों में फैल चुके कोरोनावायरस के कारण 17 खेल के 60 से ज्यादा इवेंट प्रभावित हो चुके हैं। इनमेंरेसिंग, फुटबॉल, गोल्फ, रग्बी लीग, टेनिस, क्रिकेट, स्नूकर, मोटरस्पोर्ट्स, बॉक्सिंग, आइस हॉकी, बेसबॉल, एथलीट्स, साइकिलिंग, जिमनास्टिक्स, टेबल टेनिस और विंटर स्पोर्ट्स से जुड़े टूर्नामेंट और लीग मैच या तोरद्द कर दिए हैं या फिर स्थगित हो गए हैं। सभी टूर्नामेंट मार्च और अप्रैल में होने हैं। कुछ टूर्नामेंट बिना दर्शकों के खेल के खेले जा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। यह मैच बिना दर्शकों के खेला गया। बाकी दो मैच रद्द हो गए हैं।ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड ने को 71 रन से हराया। न्यूजीलैंड 259 रनों के लक्ष्य के सामने सिर्फ 187 रन ही बना सकी।

क्रिकेट :

  1. रद्द: श्रीलंका का इंग्लैंड दौरा
  2. स्थगित: आईपीएल 2020, 15 अप्रैल के बाद फैसला लिया जाएगा
  3. रद्द: भारत और द. अफ्रीका- दो वनडे
  4. रद्द: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड- दो वनडे
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया। डेविड वार्नर ने 67 गेंद में 88 रन बनाए।
पाकिस्तान सुपर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट भी बिना दर्शकों के खेला जा रहा है।

ऑटो रेसिंग: 19 अप्रैल को होने वाली फॉर्मूला वन चाइनीज ग्रांप्री टली। सान्या में होने वाली फॉर्मूला ई-प्री, थाईलैंड-कतर मोटो जीपी रद्द।ऑस्ट्रेलियन फार्मूला वन ग्रां पीको भी रद्द कर दिया गया है।

मेलबोर्न में एफ-1 के कर्मचारी पैक अप करते हुए।

फुटबॉल: एशियन चैंपियंस लीग के अप्रैल-मई में होने वाले मैच टले। 2022 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में दर्शक बैन। चाइनीज सुपर लीग, के लीग, जे लीग स्थगित।

ब्यूनस आयर्स में पेरू के एलियांजा लीमा और अर्जेंटीना के रेसिंग क्लब के बीच खेला गया। मैच बिना दर्शकों के हुआ।

एथलेटिक्स: नानजिंग में 13 से 15 मार्च तक होने वाली वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप अगले साल तक के लिए टली। 12 से 13 फरवरी को हेंगजोऊ में होने वाली एशियन इंडोर चैंपियनशिप रद्द हुई।
आर्चरी: शंघाई में 4 से 10 मई तक होने वाला वर्ल्ड कप रद्द हुआ।
बैडमिंटन:मनीला में एशियन टीम चैंपियनशिप से चीन और हांगकांग हट गए। 3 से 8 मार्च तक मुल्हेम में होने वाला जर्मन ओपन रद्द।
हॉकी: 11 से 18 अप्रैल तक होने वाला अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट टला। चीन के फरवरी में बेल्जियम और मार्च में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले प्रो लीग के मैच टले।
गोल्फ: सिंगापुर में 27 से 1 मार्च तक होने वाली महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप और मार्च में हैनान आइलैंड में ब्लू बे एलपीजीए टूर्नामेंट रद्द।
स्वीमिंग: एशियन वाटर पोलो चैंपियनशिप, डाइविंग वर्ल्ड सीरीज रद्द। चीन के ओलिंपिक ट्रायल टले।
टेबल टेनिस: वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप टली। द. कोरिया ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन रद्द।
ताइक्वांडो: अप्रैल में चीन में होने वाला एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर अब जॉर्डन में होगा।
टेनिस: 13 से 19 अप्रैल तक होने वाला डब्ल्यूटीए जियान ओपन रद्द।
ट्रायथलॉन: 9 मई को चीन में होने वाला ओलिंपिक मिक्स्ड रिले क्वालिफायर स्पेन में 1 मई को होगा। चीन में होने वाला वर्ल्ड कप टला।
वॉलीबॉल: चीन में अप्रैल में होने वाला बीच वॉलीबाॅल वर्ल्ड कप टला।
वेटलिफ्टिंग: कजाखस्तान में अप्रैल में होने वाली एशियन चैंपियनशिप अब उज्बेकिस्तान में होगी।
रेसलिंग: दिल्ली में हुई एशियन चैंपियनशिप से तीन टीमें हटीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिडनी का मैदान। कोरोना की वजह से दर्शकों को मैच देखने की अनुमति नहीं दी गई।

No comments:

Post a Comment