Friday, March 13, 2020

खाली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 71 रन से हराया, सिडनी में 5 मैच बाद जीता March 13, 2020 at 06:46PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 71 रन से हराया। इसके साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की टीम सिडनी मैदान पर लगातार छठा वनडे हारी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 5 वनडे हारने के बाद कोई मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 258 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 187 रन बनाकर आउट हो गई। मिशेल मार्श (27 रन, 3 विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच बने। सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को खेला जाएगा।

डेविड वॉर्नर (67) और एरोन फिंच (60) ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर चार विकेट पर 165 रन हो गया। मार्नस लबुशेन (56) और मिचेल मार्श (27) ने 59 रन जोड़कर टीम को संभाला।

न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद धीमी रही
जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद धीमी रही। टीम ने पहले 10 ओवर में सिर्फ 28 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। मार्टिन गप्टिल ने 40 रन बनाए। 96 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद लाथम (38) और ग्रेंडहोम (25) ने छठे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। हेजलवुड ने लाथम को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। पूरी टीम 41 ओवर में 187 रन बनाकर आउट हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिडनी के खाली स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे खेलते ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर।

No comments:

Post a Comment