Sunday, March 8, 2020

शेफाली 16 साल 40 दिन में वर्ल्ड कप फाइनल खेलीं, दोनों फॉर्मेट में ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी March 07, 2020 at 10:38PM

खेल डेस्क. भारतीय महिला टीम की सदस्य शेफाली वर्मा किसी भी फॉर्मेट(टी-20 और वनडे) में वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली सबसे युवा (महिला और पुरुष) खिलाड़ी बन गईं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी-20 वर्ल्ड के फाइनल में उतरते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली। फाइनल खेल रही शेफाली की उम्र 16 साल 40 दिन है। इससे पहले, वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर शकाना क्विनटाइन ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी थीं। उन्होंने 2013 में17 साल 45 दिन की उम्र में वनडे वर्ल्ड कपका फाइनल में खेला था।

शेफाली ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के 4 मैच में 161 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो मैच में 47 और 46 रन की पारी खेली। हालांकि, वे अर्धशतक से चूक गईं। इस प्रदर्शन का उन्हें टी-20 रैंकिंग में फायदा मिला और वे इस फॉर्मेट में दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज बनीं। उन्होंने सबसे कम 18 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस भारतीय बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को एक पायदान नीचे खिसकाया था। उनकी इन पारियों की बदौलत ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शेफाली वर्मा महिला टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय हैं। (फाइल)

No comments:

Post a Comment