Wednesday, February 26, 2020

महिला टी20 वर्ल्ड कप: भारत vs न्यूजीलैंड लाइव अपडेट February 26, 2020 at 06:46PM

मेलबर्न न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविने ने यहां जंक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में गुरुवार को टॉस जीतकर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। 15वें ओवर में पूरे 100 रन भारत ने 14.5 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। भारतीय टीम को अब वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। वेदा आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती हैं। वर्मा के रूप में लगा पांचवां विकेट भारत का पांचवां विकेट के रूप में लगा है। वह 46 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं। वर्मा ने कैर की गेंद पर आक्रामक शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन लॉन्ग ऑफ बांउड्री पर हेली जेनसन ने उनका कैच किया। अभी तक दोनों मैच जीते हैं भारत ने भारत ने अभी तक खेले दोनों में जीत हासिल की है और अब उसकी कोशिश जीत की हैटट्रिक लगाने की होगी। इस मैच में भारत ने 13 ओवर में तीन विकेट पर रन बना लिए हैं। शेफाली वर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं। वहीं उनका साथ देने कप्तान हरमनप्रीत कौर आई हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम में दो बदलाव किए हैं। स्मृति मंधाना और राधा यादव टीम में आई हैं। इन दोनों की जगह अरुंधती रेड्डी और ऋचा घोष को बाहर किया गया है। न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। जेस केर और रोजमैरी को बाहर किया गया है। इन दोनों के स्थान पर माइर औ एमा पेटरसन टीम में आई हैं। 10 ओवर बाद 75 रन है स्कोर भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवर बाद 75 रन है। शेफाली 23 और जैमिमा रोड्रिक्स 7 रन बनाकर बैटिंग कर रही हैं। शेफाली कर रही हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भारत के लिए युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही हैं। इस युवा खिलाड़ी ने अभी तक 3 चौके और दो छक्के लगाए हैं और 22 गेंद पर 32 रन बनाए हैं। भारत को पहला झटका भारतीय टीम को स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा। टीम इंडिया की बाएं हाथ की यह बल्लेबाज 8 गेंद पर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें ली ताहुहु ने बोल्ड किया। तानिया भाटिया भी लौंटी तानिया भाटिया ने शेफाली का साथ दिया और दोनों ने 6.5 ओवरों में 50 रनों की साझेदारी की। वह 25 गेंद पर 23 रन बनाकर एलिमा कैर का शिकार बनी। 9.1 ओवर बाद भारत का स्कोर 68 रन था। टीमें : भारत : श्ज़फाली वर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेम्मिाह रोड्रिगेज, हरनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़। न्यूजीलैंड : सोफी डेविने (कप्तान), रचेल प्रीस्ट (विकेटकीपर), सुजी बेट्स, मैडी ग्रीन, कैटी मार्टिन, एमिला केर, हायले जेनसेन, एना पेटरसन, लेघ केस्पारेक, लिया ताहुहु, रोजमैरी माइर।

No comments:

Post a Comment