Wednesday, February 26, 2020

हेगली में टीम इंडिया के लिए होगा 'चिन म्यूजिक'! February 26, 2020 at 04:48PM

क्राइस्टचर्चन्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने तेज और उछाल वाली गेंदों पर भारत के संघर्ष को देखते हुए बुधवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल हेगली ओवल में दूसरे टेस्ट मैच में ‘चिन म्यूजिक’ का सामना करना होगा। वैगनर अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण वेलिंगटन टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे जिसमें भारतीय बल्लेबाजों को राउंड द विकेट से की गई शॉर्ट पिच गेंदों के सामने जूझना पड़ा था। इस पर पर अधिक उछालवैगनर ने कहा कि उनकी टीम शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी यही रणनीति अपनाएगी। वैगनर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर उनके लिए यहां खेलना मुश्किल होगा जहां थोड़ा अधिक उछाल और तेजी है। भारत में खेलने से यह भिन्न है जहां बहुत अधिक उछाल और तेजी नहीं होती है।’ कीवी कोच गैरी स्टीड की तरह वैगनर का भी मानना है कि भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे लेकिन उन्हें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम अपनी तरफ से किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी और मेहमान टीम की परेशानियां बढ़ाने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि हम उन पर शिकंजा कसने में सफल रहेंगे और उसी तरह से गेंदबाजी करेंगे जैसे हमने वेलिंगटन में की थी। अगर हम दबाव बनाए रख पाते हैं तो इससे हम खुद के लिए काम आसान करेंगे।’ इसे भी पढ़ें- सीरीज छोटी है और इसलिए भारतीयों को परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। वैगनर ने कहा, ‘कई बार जब आप विदेशी दौरों पर होते हैं तो परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में एक या दो मैच लग जाते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे और दमदार वापसी करेंगे।’ कोहली होंगे निशाने पर वैगनर ने भारत के कप्तान विराट कोहली को लेकर भी अपनी रणनीति साझा की। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस भी टीम के खिलाफ खेलता हूं मेरी कोशिश होती है कि मैं उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को आउट कर सकूं, क्योंकि आप जानते हैं कि अगर आप टीम के बड़े खिलाड़ी का विकेट ले लेते हैं, तो इसका कितना बड़ा असर पड़ता है। हम उन पर दोनों छोर से दबाव बनाकर यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि वह स्कोर न करें।’ इसे भी पढ़ें- भारतीयों को आ रही समस्या: मांजरेकर पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों की विफलता का कारण बताते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने हुए ट्वीट किया, ‘क्यों न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारतीय गेंदबाजों की अपेक्षा गेंद को स्विंग कराने में सफल रहे? क्योंकि इस तरह की विकेटों पर कलाई के एक कोण की मदद से गेंद को स्विंग कराने की जरूरत होती है। भारत के तीनों तेज गेंदबाज, बेशक यह तीनों शीर्ष स्तर के हैं, लेकिन आउट स्विंग गेंदबाज नहीं हैं।’ इसे भी पढ़ें- क्या होता है चिन म्यूजिकक्रिकेट में चिन म्यूजिक टर्म उस बोलिंग स्ट्रेटिजी के लिए इस्तेमाल की जाती है, जिसमें बोलर बैट्समैन के गले और चिन (ठुड्डी) को निशाना बनाकर बाउंसर गेंदबाजी करते हैं। अगर बैट्समैन के पास अच्छा फुटवर्क नहीं है तो फिर इन गेंदों को खेलने में उसे जरूर दिक्कत पेश आती है। इसे भी पढ़ें- टॉप से खिसके विराटन्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर केवल 21 रन बना सके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है। ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ एक बार फिर दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ के 911 पॉइंट्स हैं जबकि विराट के 906 पॉइंट्स। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले विराट के खाते में 928 जबकि स्मिथ के खाते में 911 पॉइंट्स थे। पहले टेस्ट में 2 और 19 का ही स्कोर बना सके भारतीय कप्तान को 22 पॉइंट्स का नुकसान उठाना पड़ा है। विराट पिछले साल 4 दिसंबर को मौजूदा दौर के अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी स्टीव स्मिथ को दूसरे स्थान पर धकेलकर दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बने थे।

No comments:

Post a Comment