Wednesday, February 26, 2020

कुश्ती: साक्षी के ओलिंपिक अभियान को झटका, सोनम से हारीं February 26, 2020 at 01:20AM

लखनऊ युवा रेसलर ने फिर से अपना दमखम दिखाते हुए बुधवार को यहां को लगातार दूसरी बार हरा दिया। सोनम ने अपनी इस जीत के साथ अगले महीने होने वाले ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। रोम रैंकिंग सीरीज और हाल में समाप्त हुई एशियाई चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण 18 वर्षीय सोनम को फिर से ट्रायल्स में भाग लेने के लिए कहा गया और उन्होंने अपनी प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्वी को 62 किग्रा में चित करके जीत दर्ज की। सोनम ने पहले राधिका को हराया और फिर एशियाई चैम्पियनशिप में 56 किग्रा की स्वर्ण पदक विजेता सरिता मोर को सेमीफाइनल में 3-1 से पराजित किया। इसके बाद उन्होंने रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी को फाइनल में चित करके जीत दर्ज की। उन्होंने दूसरे पीरियड में साक्षी को चित किया, जबकि वह 1-2 से पिछड़ रही थीं और मुकाबले में एक मिनट बचा हुआ था। विश्व चैम्पियनशिप 2018 की कांस्य पदक विजेता पूजा ढांडा सहित नौ पहलवानों ने 62 किग्रा भार वर्ग के ट्रायल्स में हिस्सा लिया था। मौजूदा विश्व कैडेट चैंपियन अभी कोच अजमेर मलिक की देखरेख में अभ्यास कर रही हैं। कोच अजमेर ने कहा, 'साक्षी को चित करके जीत दर्ज करना इस युवा के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने रोम में लगी कोहनी की चोट के बावजूद ऐसा किया। वह उस चोट से अभी पूरी तरह नहीं उबरी हैं। उन्होंने यहां तक कि अच्छी तरह से अभ्यास भी नहीं किया था।' इस बीच 76 किग्रा भार वर्ग का ट्रायल्स किरण ने जीता। एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स किर्गीस्तान के बिशकेक में 27 से 29 मार्च के बीच होंगे। इसके फाइनलिस्ट तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ करेंगे।

No comments:

Post a Comment