Friday, February 21, 2020

T20I में हैटट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बने एगर February 21, 2020 at 05:31PM

जोहानिसबर्ग साउथ अफ्रीका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया ने की हैटट्रिक के दम पर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो बने लेफ्टआर्म स्पिनर एगर ने इस मैच में हैटट्रिक समेत 24 रन देकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए। टी20 में हैटट्रिक लेने वाले अब वह दूसरे कंगारू खिलाड़ी हैं। टी20 क्रिकेट इतिहास में यह 13वीं हैटट्रिक है। ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरी थी, जहां उसने साउथ अफ्रीका (89/10) टीम को टी20 इतिहास में उसके सबसे छोटे टोटल पर आउट किया। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उसे सबसे बड़ी हार भी दी। मेजबान साउथ अफ्रीका ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था। कंगारू टीम ने यहां कप्तान एरॉन फिंच (42) और स्टीव स्मिथ (45) की शानदार पारियों के दमपर 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए। इसके बाद बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और 40 रन जोड़ने तक वह अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद पारी का 8वां ओवर फेंकने आए एश्टन एगर ने हैटट्रिक झटककर उसकी हार पर मोहर लगा दी। देखें स्कोरकार्ड- इस मैच में यह एगर का पहला ही ओवर था और उन्होंने अपनी चौथी गेंद पर पहले फाफ डु प्लेसिस (24) ने एक्स्ट्रा कवर्स पर खड़े रिचर्डसन को आसान सा कैच थमा दिया। अगली गेंद पर एंडिलो फेहलुकवायो आते ही LBW आउट होकर पविलियन लौट गए। फेहलुकवायो ने यहां DRS जरूर मांगा लेकिन टीवी कैमरा भी उन्हें आउट होने से नहीं बचा पाया। अब एश्टन की हैटट्रिक गेंद थी और उसके बचाने उतरे थे डेल स्टेन। एश्टन ने इस बार गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर रखा और स्टेन को ड्राइव खेलने का निमंत्रण दिया था। हैटट्रिक बचाने उतरे स्टेन जाल में फंसे और तेजी से ड्राइव करने के इरादे उन्होंने बैट चला दिया। गेंद बैट का किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े कप्तान फिंच के हाथ में जा समाई और एगर ने अपने टी20 करियर की पहली हैटट्रिक अपने नाम कर ली। इसके बाद उन्होंने अपने बाकी के 3 ओवर में 2 विकेट और अपने नाम कर 4 ओवर में कुल 24 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए। इस बेहतीन गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैटट्रिक लेने का कारनामा श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने दो बार 2016 (बांग्लादेश के खिलाफ) और फिर 2019 (न्यूजीलैंड) के खिलाफ हैटट्रिक दर्ज की है। एगर से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टी20 क्रिकेट में हैटट्रिक (2007-08) दर्ज की थी, जो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सबसे पहली हैटट्रिक भी थी।

No comments:

Post a Comment