Tuesday, February 18, 2020

एटलेटिको मैड्रिड की लिवरपूल पर 1-0 की जीत; हालैंड के 2 गोल की मदद से डोर्टमंड ने पीएसजी को पहले लेग में हराया February 18, 2020 at 06:24PM

खेल डेस्क. यूईएफए चैम्पियंस लीग में मंगलवार रात को एटलेटिको मैड्रिड ने लिवरपूल को 1-0 से हरा दिया। इसी के साथ टीम के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। मैड्रिड के लिए गोल सौल निगुएज़ ने मैच के चौथे मिनट में ही कर दिया था। वहीं, एक अन्य मुकाबले में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) को करारी शिकस्त मिली। बोरुसिया डोर्टमंड ने उसे 2-1 से हराया। टीम के लिए दोनों गोल 19 साल के युवा खिलाड़ी अर्लिंग ब्रूट हालैंड ने किए।

हालैंड ने 69वें और 77वें मिनट में यह गोल किए। पहली बार इस लीग में खेल रहे हालैंड के अब तक 10 गोल हो चुके। वे अपने पहले सीजन में ऐसा करने वाले 5वें फुटबॉलर हैं। पिछली बार 2017-18 में सेनेगल के सादियो माने और ब्राजील के रोबर्टो फिर्मिनो ने 10-10 गोल किए थे। डोर्टमंड ने घर में नोकआउट फेस के पिछले 6 में से 4 मैच हारे हैं।

लिवरपूल प्रीमियर लीग में अब तक कोई मैच नहीं हारा
एटलेटिको मैड्रिड ला लिगा की अंक तालिका में 40 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर काबिज है। टीम ने 24 में से 10 मैच जीते, 4 में उसे हार मिली। 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। जबकि लिवरपूल प्रीमियर लीग में बगैर कोई मैच गंवाए 76 अंक के साथ शीर्ष पर है। टीम ने 26 में से 25 मुकाबले जीते और 1 ड्रॉ रहा। वहीं, पीएसजी लीग-1 में 62 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर काबिज है। उसने 25 में से 20 मैच जीते, 3 हारे और 2 ड्रॉ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एटलेटिको मैड्रिड के डिएगो कोस्टा (बाएं) समेत टीम के अन्य खिलाड़ी।

No comments:

Post a Comment