Tuesday, February 18, 2020

एशियन चैंपियनशिप: पाक प्लेयर्स का अता पता नहीं February 18, 2020 at 09:06PM

नई दिल्ली के लिए पाकिस्तानी पहलवानों की टीम अभी तक भारत नहीं पहुंची है। टीम को 18 फरवरी को पहुंचना था लेकिन अभी तक उसका कोई अता पता नहीं है। रेसलिंग फेडरेशन और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर पाकिस्तानी खिलाड़ी कहां हैं। चार पाकिस्तान पहलवानों के अलावा एक रेफरी और एक कोच को एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारत आना था। 18-23 फरवरी के बीच चलने वाली इस चैंपियनशिप के लिए भी मिल गया था लेकिन इसके बावजूद वे अभी तक यहां नहीं आए हैं। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर ने कहा कि हमें कुछ भी जानकारी नहीं है। वहीं आयोजन से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि उनके अनुसार टीम को 18 फरवरी को भारत आना था लेकिन वह अभी तक नहीं पहुंची है और न ही उन्हें इस बात की जानकारी है कि टीम कब आएगी। बता दें 22 और 23 फरवरी को पाकिस्तान के मैच प्रस्तावित हैं। पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के बाद पहली बार कोई पाकिस्तानी खेल दल भारत आ रहा है। इसमें मोहम्मद बिलाल (57 किलोग्राम), अब्दुल रहमान (74 किलोग्राम), तैयब रजा (97 किलोग्राम), जमां अनवर (125 किलोग्राम) भारवर्ग में भाग लेना था। डब्ल्यूएफआई के सहसचिव विनोद तोमर ने रविवार को कहा था कि महासंघ के सामूहिक प्रयास के बाद पाकिस्तानी पहलवानों को वीजा मुहैया कराया गया है। तोमर ने कहा, 'मैंने शुक्रवार को खेल सचिव राधेश्याम झुलनिया से मुलाकात की थी और उन्होंने इस मामले को तुरंत गृह सचिव के समक्ष उठाया था। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगा क्योंकि शनिवार को दूतावास को उनके लिए वीजा करने का आदेश दिया गया।'

No comments:

Post a Comment