Tuesday, February 18, 2020

ट्रेंट बोल्ट को पहले टेस्ट का बेसब्री से इंतजार; कहा- विराट कोहली महान, उनका विकेट लेना ही मकसद February 18, 2020 at 12:35AM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को महान बल्लेबाज बताया है। बोल्ट के मुताबिक, वेभारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली का विकेट लेने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा। बोल्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में घायल हो गए थे। छह हफ्ते बाद वो टीम में वापसी कर रहे हैं।
बोल्ट के मुताबिक, वेलिंग्टन का विकेट पांचों दिन समान व्यवहार करता है। इस विकेट पर तेज गेंदबाजों का मदद मिलती है। बोल्ट के साथ पहले टेस्ट की टीम में वेगनर और टिम साउदी भी हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल को भी टीम में जगह दी गई है।

मैं खुद को भी परखना चाहता हूं
वेलिंग्टन टेस्ट से पहले बोल्ट ने मीडिया से बातचीत की। एक सवाल के जवाब में कहा, “व्यक्तिगत पसंद की बात करें तो मैं विराट कोहली को आउट करना चाहूंगा। इसलिए मुझे टेस्ट सीरीज के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन, इसमें कोई दो राय नहीं कि विराट जबरदस्त बल्लेबाज हैं। ये सब जानते हैं कि वो कितने महान खिलाड़ी हैं।” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोल्ट के दाहिने हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर हुआ था। करीब डेढ़ महीने बाद वो मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं।

विकेट से मदद की उम्मीद
बोल्ट के मुताबिक, वेलिंग्टन का विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होता है। यहां स्विंग के साथ अच्छा बाउंस भी देखा जाता रहा है। खासतौर पर नई गेंद का मुकाबला करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, “मैं खुद को एक अच्छे विकेट पर गेंदबाजी करने के लिहाज से तैयार कर रहा हूं। यहां का विकेट हमेशा से अच्छा रहा है और पांच दिन तक समान बर्ताव ही करता है। मुझे यहां गेंदबाजी करना पसंद है। आने वाला हफ्ता रोमांचक होगा। मुझसे अब और इंतजार नहीं हो रहा है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रेंट बोल्ट हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज नहीं खेले थे। (फाइल)

No comments:

Post a Comment