Sunday, February 9, 2020

LIVE: U-19 वर्ल्ड कप फाइनल, भारत vs बांग्लादेश February 08, 2020 at 09:31PM

पोचेस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका)भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम में खेले जा रहे इस खिताबी मैच में बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने बताया कि टीम में कोई बदलाव नहीं है और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल जीतने वाली टीम ही उतरेगी। वहीं, बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव किया गया है और हसन मुराद की जगह अभिषेक दास को जगह दी गई है। भारतीय टीम 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने से केवल एक जीत दूर है, वहीं बांग्लादेशी टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी, जबकि बांग्लादेश ने न्यू जीलैंड जैसी मजबूत टीम को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। यशस्वी और दिव्यांश ओपनिंग को उतरेयशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना ओपनिंग को उतरे हैं। बता दें कि यशस्वी टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इससे पहले 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। चेस करने वाली टीम का पलड़ा भारीअंडर-19 वर्ल्ड कप के रेकॉर्ड की बात करें तो जिस टीम ने फाइनल में दूसरे नंबर पर (चेज) बल्लेबाजी की है, वह पिछले 5 में से 4 बार चैंपियन बनी है। एक रेकॉर्ड यह भी है कि भारतीय टीम कभी लगातार वर्ल्ड कप नहीं जीती है। कब-कब चैंपियन बना भारतभारत ने पहली बार मोहम्मद कैफ की कप्तानी में इस वर्ल्ड कप को 2000 में जीता। इसके 8 साल बाद विराट कोहली की कप्तानी में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बना, फिर 2012 में उन्मुक्त चंद की अगुआई में टीम ने तीसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। साल 2018 में युवा पृथ्वी साव की कप्तानी में भारतीय टीम ने चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता। पिच मैच उसी पिच पर हो रहा है जहां भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच में भिड़ंत हुई थी। भले ही पाकिस्तान टीम 200 के अंदर आउट हो गई लेकिन भारत ने 10 विकेट से मैच जीता इसलिए पिच बल्लेबाजी के लिए आसान कही जा सकती है। मौसमसुबह के वक्त बारिश की कोई आशंका नहीं है लेकिन शाम में तेज बारिश मैच में व्यवधान डाल सकती है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। प्लेइंग- XIभारत- यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, प्रियम गर्ग (कप्तान), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा रवि बिश्नोई और आकाश सिंह, बांग्लादेश- परवेज हुसैन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद हृदॉय, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, अकबर अली (कप्तान), रकीबुल हसन, शोरिफुल इस्लाम, तनजीम हसन और अभिषेक दास

No comments:

Post a Comment