Sunday, February 9, 2020

सबसे कम उम्र में हैटट्रिक, पाक बोलर का रेकॉर्ड February 09, 2020 at 02:38AM

रावलपिंडी पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में हैटट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शाह ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन यह कारनामा किया। उन्होंने 16 साल 359 दिन की उम्र में हैटट्रिक ली है। वह पाकिस्तान की ओर से टेस्ट मैच में हैटट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम ने दो, अब्दुल रज्जाक और मोहम्मद शमी ने एक-एक हैटट्रिक ली है। कमाल की बात है कि टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से यह पहली हैटट्रिक है जो श्रीलंका के खिलाफ नहीं है। आलोक कपाली के नाम था रेकॉर्ड बांग्लादेश के लेग स्पिनर आलोक कपाली ने नाम इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज का रेकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने 19 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में 2003 में हैटट्रिक ली थी। कैसी ली हैटट्रिक नसीम ने बांग्लादेश की दूसरी पारी के 41वें ओवर की चौथी गेंद पर शांतो को LBW किया। मैदानी अंपायर ने इसे नॉट आउट कररा दिया। पाकिस्तानी टीम ने इसे रिव्यू लेने का फैसला किया। इसके बाद तीसरे अंपायर ने देखा कि गेंद विकेट से टकरा रही है और इसके बाद फैसला पाकिस्तानी टीम के पक्ष में गया। ताइजुल इस्लाम भी आउट अगली ही गेंद पर शाह ने ताइजुल इस्लाम को आउट किया। ताइजुल को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा गया। पहली ही गेंद उनके पैड से टकराई और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। महमदुल्लाह को आउट कर पूरी की हैटट्रिक हारिस सोहैल ने महमदुल्लाह को कैच किया। नसीम की फुल लेंथ बॉल पर महमुदुल्लाह ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में हारिस ने आसान सा कैच लपका। पाकिस्तान के लिए टेस्ट में हैटट्रिक वसीम अकरम बनाम श्रीलंका, लाहौर 1998-99 वसीम अकरम बनाम श्रीलंका, ढाका, 1998-99 अब्दुल रज्जाक बनाम श्रीलंका, गॉल, 1999-00 मोहम्मद समी बनाम श्रीलंका, लाहौर, 2001-02 नसीम शाह बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2020

No comments:

Post a Comment