Thursday, February 6, 2020

जोफ्रा आर्चर चोट के कारण आईपीएल से बाहर, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेलेंगे February 06, 2020 at 01:19AM

लंदन. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल के 13वें सीजन में चोट के कारण नहीं खेलेंगे। गुरुवार को यह जानकारीइंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दी। आर्चर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में चोटिल हुए थे। उनकीदाहिने कोहनी में चोट लगी थी। आर्चर इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट की सीरीज खेलने अगले महीने श्रीलंका भी नहीं जाएंगे। वहीं, आईपीएल का पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा।

आर्चर को राजस्थान ने 2018 में नीलामी के दौरान 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था।ईसीबी ने कहा, "‘आर्चर ने बुधवार को ब्रिटेन में दाहिने कोहनी का स्कैन करवाया। स्कैन में ही फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अब वे ईसीबी मेडिकल टीम के साथ रिहैबलिटेशन की शुरुआत करेंगे।’’

आर्चर ने आईपीएल में 23.69 की औसत से 26 विकेट लिए
बारबाडोस में जन्मे 24 साल के आर्चर ने इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट और 14 वनडे खेले। उन्होंने टेस्ट में 30 और वनडे में 23 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने एक टी-20 में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल में उन्होंने 21 मैच खेले। इस दौरान 23.69 की औसत से 26 विकेट अपने नाम किए। 2018 में वे पहली बार आईपीएल खेले थे। तब 10 मैच में 21.66 की औसत से 15 विकेट लिए थे। उसके अगले साल 26.45 की औसत से 11 विकेट झटके थे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आर्चर पहली बार 2018 में आईपीएल खेले थे।

No comments:

Post a Comment