Thursday, February 6, 2020

ऑकलैंड में कैसे मिले जीत? भारत के पास यह रास्ता February 06, 2020 at 06:05PM

नई दिल्लीहैमिल्टन में न्यू जीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे इंटरनैशनल मैच में टीम इंडिया को एकाएक झटका लगा जब 347 रन का पहाड़-सा स्कोर खड़ा करने के बावजूद नतीजे में उसके हिस्से हार आई। टी20 सीरीज में 5-0 की धमाकेदार जीत के बाद यह परिणाम थोड़ा अप्रत्याशित था। हार की मुख्य वजह भारत की अनुशासनहीन गेंदबाजी रही। लेकिन, अब नजरें तीन मैचों की सीरीज के ऑकलैंड में होने वाले दूसरे मुकाबले पर जा टिकी हैं जहां भारत जीत दर्ज कर हिसाब बराबर करने और श्रृंखला को जीवंत बनाए रखने की कोशिश करेगा। दूसरे वनडे में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों की भूमिका इसमें अहम रह सकती है। ईडन पार्क पर दबदबाआंकड़े बताते हैं कि ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है। यहां अब तक खेले गए वनडे इंटरनैशनल में न्यू जीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस केयर्न्स सबसे सफल बोलर रहे हैं जिनके नाम 27 मैचों में 33 विकेट दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर मीडियम पेसर क्रिस हैरिस हैं जिन्होंने यहां 26 मैच खेलकर 28 विकेट लिए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर स्पिनर डेनियल विटोरी (27 मैचों में 27 विकेट) का नाम आता है। वहीं, ऑकलैंड में मेहमान टीमों में से भारतीय पेसर जवागल श्रीनाथ सबसे कामयाब रहे हैं जिन्होंने 4 मैचों में 12 विकेट झटके हैं जिनमें उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 23 रन देकर 4 विकेट का है। पढ़ें- इतना ही नहीं, ऑकलैंड में हुए वनडे इंटरनैशनल मैचों में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का श्रेय भी फास्ट बोलर के ही नाम है जो कि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क है। स्टार्क ने यहां 2015 के वर्ल्ड कप में खेले गए मैच में न्यू जीलैंड के खिलाफ 9 ओवर में 28 रन की कीमत पर छह विकेट लिए थे। वास्तव में यहां वनडे पारी में टॉप टेन बेस्ट बोलिंग में इसके बाद भी सभी नौ बोलर्स में तेज गेंदबाजों के ही नाम हैं। पढ़ें- बदलाव होना तयपहले वनडे में हार के बाद भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल उठाए गए। विशेष रूप से टी20 में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को नवदीप सैनी पर तरजीह दी गई, लेकिन शार्दुल खासे महंगे साबित हुए और नौ ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट की कीमत पर 80 रन लुटाए। उनकी इकॉनमी 8.88 रही। गेंदों की बढ़िया मूवमेंट और तेज रफ्तार के लिए पहचान रखने वाले नवदीप सैनी का दूसरे वनडे में खेलना लगभग तय है। उतरेगी पेसरों की चौकड़ी? तेज गेंदबाजों की मददगार ईडन पार्क पर भारतीय टीम चार पेसर्स उतारने पर विचार कर सकती है। ऐसे में स्पेशलिस्ट फास्ट बोलरों- जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी के अलावा एक अन्य तेज गेंदबाज को जगह मिलेगी जिसके लिए शार्दुल और शिवम दुबे के बीच में से चयन करना होगा। टीम मैनेजमेंट मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम को मौका दे सकती है जिनकी बैटिंग काबिलियत से भी लोग वाकिफ हैं। स्पिनर कुलदीप यादव ने भी पिछले मैच में दस ओवर में 84 रन लुटाए थे। तो कुलदीप भी रहेंगे बाहर चार तेज गेंदबाजों के खेलने पर एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप की भी जगह नहीं बनेगी। तब स्पिन ऑप्शन के तौर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा होंगे। वहीं केदार जाधव का भी इस्तेमाल पार्ट टाइम स्पिनर के रूप में किया जा सकता है। जाधव को पहले वनडे में कप्तान ने बोलिंग का मौका नहीं दिया था। वहीं मेजबान न्यू जीलैंड अपने छह फुट आठ इंच लंबे तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को भी उतार सकता है।

No comments:

Post a Comment