Thursday, February 6, 2020

बेल्जियम के कप्तान ब्रिएल्स बोले, भारत को हल्के में नहीं ले रहे February 06, 2020 at 01:38AM

भुवनेश्वरऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड को हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग के आगामी दौर के मैच में भारत को हल्के में नहीं ले रही और कप्तान थॉमस ब्रिएल्स का कहना है कि मेजबान से उन्हें कड़ी चुनौती मिल सकती है। ब्रिएल्स ने कहा कि बेल्जियम को बखूबी पता है कि भारत को हराना आसान नहीं होगा। बेल्जियम 11 अंक लेकर शीर्ष पर है जिसने ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड को हराया। वहीं, भारत ने पहले मैच में नीदरलैंड को मात दी। भारत दो मैचों में पांच अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। पढ़ें, ब्रिएल्स ने कहा, ‘भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। हमें कड़ी चुनौती मिलने का अनुमान है। हम इस कड़ी चुनौती का सामना करने को बेताब हैं ताकि ओलिंपिक की तैयारी पुख्ता कर सकें।’ बेल्जियम ने कलिंगा स्टेडियम पर ही 2018 में वर्ल्ड कप जीता था। ब्रिएल्स ने कहा, ‘इस शहर में लौटकर अच्छा लग रहा है जहां हम वर्ल्ड चैंपियन बने। यहां से हमारी सुनहरी यादें जुड़ी है। कलिंगा स्टेडियम की टर्फ पर कदम रखना ही अलग अनुभव होता है।’ बेल्जियम के कोच शेन मैकल्योड ने कहा, ‘यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में से एक है और हमारा यहां अच्छा रेकॉर्ड है। हमने यहां 10 में से आठ मैच जीते हैं और दो ड्रॉ खेले।’

No comments:

Post a Comment