Wednesday, February 5, 2020

अख्तर बोले, भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है February 04, 2020 at 09:43PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। रावलपिण्डी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने प्रियम गर्ग के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद कहा कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। शोएब ने इस हाई प्रेशर मैच में सेंचुरी लगाने वाले के भी तारीफों के पुल बांधे। मंगलवार को भारत ने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया था। सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले पाकिस्तान को पहले 172 रन पर ऑल आउट कर दिया और फिर इसके बाद यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना ने सेनवेस पार्क में 14.4 ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इसे भी पढ़ें- अख्तर खास तौर पर पाकिस्तान की फील्डिंग से बहुत नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि ऐसा खेलकर टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंचना डिजर्व नहीं करती। अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान अंडर19 टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई। यह एक अच्छा प्रयास था लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए यह काफी नहीं। पाकिस्तान ने बहुत खराब फील्डिंग की। अंडर19 के खिलाड़ी होने के बावजूद आप फील्डिंग के दौरान छलांग नहीं लगा सकते? वे फाइनल में पहुंचने के हकदार नहीं थे वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जीत की बहुत-बहुत बधाई।' उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम ने काफी आसानी से जीत हासिल की। भारतीय टीम सभी प्रशंसा की हकदार है। और उन्हें यह बताया जाना चाहिए कि उस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेशक भविष्य में सीनियर स्तर पर भारत का प्रदर्शन कर सकते हैं। मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य बहुत सुरक्षित हाथों में है।' पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की खुलकर तारीफ की। जायसवाल ने सेमीफाइनल में सेंचुरी लगाई। उन्हें भविष्य का सितारा कहा जा रहा है। अख्तर ने कहा, 'भारतीय खिलाड़ी जायसवाल अपना गांव छोड़कर मुंबई में क्रिकेट खेलने आए। वह डेयरी में सोते थे। वह अंडर19 क्रिकेट में दो सेंचुरी लगा चुके हैं। वह गुजारे के लिए गोलगप्पे बेचा करते थे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जायसवाल से सीखने की जरूरत है। वह काबिलियत के पीछे भागे और पैसा अब उनके पीछे भाग रहा है।'

No comments:

Post a Comment