Wednesday, February 5, 2020

अख्तर ने कहा- भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में, अंडर-19 के कई खिलाड़ी भारत के लिए खेलते नजर आएंगे February 04, 2020 at 10:01PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के पाकिस्तान पर भारत की जीत को शानदार बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। अंडर-19 के कई खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम में खेलते नजर आएंगे। दरअसल, टीम इंडिया मंगलवार को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर 7वीं बार फाइनल में पहुंच गया है।

अख्तर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की अंडर-19 टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन उनकी प्रदर्शन फाइनल खेलने लायक नहीं थी। आप इस असफलता से दुखी न हों। बड़ा बने के लिए आपको कुछ छोड़ना (खोना) भी पड़ता है। वहीं भारतीय टीम ने फिल्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी तीनों क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश सक्सेना ने शानदार प्रदर्शन किया। उनका कप्तान (प्रियम गर्ग) भी बहुत अच्छा है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य शानदार है।’’

यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड कप में 200 से ज्यादा रन बनाए
अख्तर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को टॉस जीतकर दिलेरी दिखानी थी और गेंदबाजी का फैसला करना था। चाहे सीनियर हो या जूनियर, भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहतरीन होती है। हालांकि, पाकिस्तान की फील्डिंग बहुत अच्छी थी। पाकिस्तान में टेक्निकल समस्याएं काफी हैं। वे सिंगल लेने में सक्षम नहीं हैं। हिंदुस्तान की टीम में जायसवाल गांव से निकलकर आया है। उसके पिता दूध बेचते थे। वह डेयरी में सोता था। वह अंडर-19 में 200 से ज्यादा स्कोर कर गया। वह अपने साथियों के लिए रात को पानीपुरी भी बेचता था। उसे आईपीएल में राजस्थान ने खरीदा है। उसमें जुनून है।’’

भारतीय टीम में परिपक्व खिलाड़ी
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम में काफी परिपक्व खिलाड़ी हैं। उनका कोच राहुल द्रविड़ बेहतरीन हैं। यहां पाकिस्तान में युनुस खान नौकरी मांगने जाता है, तो उससे पीसीबी मोलभाव करती है। यहां युनुस, युसुफ और मेरे जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। फिर भी पीसीबी ध्यान नहीं देता। बड़े काम के लिए बड़े खिलाड़ियों को लाना पड़ेगा। अंडर-19 में ऐसा लग रहा है, जैसे भारत की सीनियर टीम खेल रही है, क्योंकि उनका कोच राहुल है, जो 5 साल से काम कर रहा है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी।

No comments:

Post a Comment