Wednesday, February 5, 2020

अंशु ने स्वर्ण जीता, ग्रुप.2 रैकिंग चैम्पियनशिप में शीर्ष पर रहने वाले पहले भारतीय बने February 05, 2020 at 04:19PM

खेल डेस्क. दुबई में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक खेली गई 8वीं फुजैरा ग्रुप.2 ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में अंशु दंडोतिया ने अंडर-55 किलोग्राम भारवर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया। यह पहला मौका है जब कोई भारतीय ग्रुप.2 रैकिंग चैम्पियनशिप में पहले स्थान पर रहे। इस चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य ताइक्वांडो अकादमी के 8 खिलाड़ी शामिल हुए थे। वे सभी तीसरी ईएलएल हसन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भागीदारी के लिए जोर्डन पहुंच गए है।

चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ी गौरव यादव ने अंडर-54 किलोग्राम और आयुशी सिंह ने अंडर-42 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य जीता। भारतीय टीम में शामिल दिल्ली के खिलाड़ी शौर्य चौरसिया ने रजत, हरियाणा की खिलाड़ी रूदाली बरूआ और सर्विसेस के अक्षय हूडा ने 1-1 कांस्य पदक जीता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंशु दंडोतिया ने अंडर-55 किलोग्राम भारवर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया। -फाइल

No comments:

Post a Comment