Wednesday, February 5, 2020

हार के बाद बोले कोहली, न्यू जीलैंड लाजवाब खेला February 05, 2020 at 01:10AM

नई दिल्ली न्यू जीलैंड ने भारतीय टीम को हैमिल्टन में खेले गए सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल में 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन कीवी टीम ने रॉस टेलर की सेंचुरी की मदद से 6 विकेट पर 348 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने विपक्षी टीम की तारीफ की। कोहली ने कहा कि न्यू जीलैंड ने शानदार खेल दिखाया। मैच प्रजेंटेशन के दौरान कोहली ने कहा, 'न्यू जीलैंड ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की। हमें लगा था कि 348 काफी होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।' कोहली ने अपना 21वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले रॉस टेलर की भी तारीफ की। कोहली ने कहा, 'रॉस कीवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज हैं, लेकिन टॉम लाथम की पारी ने मैच का प्रवाह हमसे दूर कर दिया।' टेलर और लाथम ने चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की और न्यू जीलैंड की टीम को मैच में मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया। कोहली ने इसका श्रेय टेलर और टॉम को दिया। टेलर जब 12 रन पर थे तब कुलदीप यादव से उनका एक मुश्किल कैच छूट गया। कोहली ने उसके बारे में कहा, 'देखें हमने एक मौका गंवाया लेकिन कुल मिलाकर हमारा प्रदर्शन अच्छा था। हमें इस पर लगातार काम करना होगा।' कोहली ने वनडे इंटरनैशनल में डेब्यू करने वाले पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और उम्मीद है कि आगे भी ऐसा कायम रहेगा।' श्रेयस अय्यर ने अपनी पहली वनडे सेंचुरी लगाई और कप्तान कोहली उससे काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा कि अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दबाव में बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला ODI शतक लगाया। कोहली केएल राहुल के खेल से भी प्रभावित नजर आए।

No comments:

Post a Comment