Friday, January 31, 2020

21 साल के ताईक्वांडो खिलाड़ी ने हवा में उछलकर 14 फीट ऊंचाई पर किक लगाई, वीडियो वायरल January 30, 2020 at 09:57PM

खेल डेस्क. दक्षिण कोरिया के एक ताइक्वांडो छात्र वोनजिन किम कावीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह हवा में उछलकर करीब 14 फीट की ऊंचाई पर टारगेट को किक लगाते नजर आ रहे हैं।इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

किम ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया,‘‘मैं बचपन से ही इस तरह की किक की प्रैक्टिस करता आ रहा हूं। इसलिए मुझे यह याद नहीं है कि मैंने यह किक कब सीखी थी।’’रॉयटर्सने एकसप्ताह पहले अपने इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो शेयर किया था, जहां इसे 2.50 लाखव्यू मिल चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वोनजिन किम ने बताया कि यह किक कब सीखी याद नहीं है।

No comments:

Post a Comment