Friday, January 31, 2020

एशिया टीम चैंपियनशिप: साइना, सिंधु नहीं खेलेंगी January 30, 2020 at 11:11PM

नई दिल्लीहाल में बीजेपी में शामिल होने वालीं शटलर और रियो ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट फिलीपींस की राजधानी मनीला में होने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शुक्रवार को 11 से 16 फरवरी तक होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। पुरुष खिलाड़ियों में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बी साई प्रणीत, पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 किदाम्बी श्रीकांत बड़ा नाम हैं जबकि महिला टीम में अश्मिता चाहिला, मालविका बासोंद और नैशनल बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री गोपीचंद को मौका मिला है। इसके अलावा पुरुष खिलाड़ियों में एचएस प्रणॉय, शुभांकर डे और लक्ष्य सेन को भी टीम में जगह मिली है। यह टूर्नमेंट ओलिंपिक क्वॉलिफायर है। महिला खिलाड़ियों में आकर्षी कश्यप को भी मौका मिला है। भारत की पुरुष टीम ने 2016 में हैदराबाद में आयोजित इस टूर्नमेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। टीमें : पुरुष : बी साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत, एचएस प्रणॉय, शुभांकर डे, लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन। महिला : अश्मिता चाहिला, आकर्षी कश्यप, मालविका बासोंद, गायत्री गोपीचंद, अश्विनी भट्ट, शिखा गौतम, ऋतुपर्णा और के मनीषा (इनपुट एजेंसी से)

No comments:

Post a Comment