Saturday, January 25, 2020

हॉकी कैंप के लिए 32 खिलाड़ियों की घोषणा की January 24, 2020 at 09:55PM

नई दिल्लीहॉकी इंडिया ने चोट से वापसी करने वाले ड्रैगफ्लिकर वरुण कुमार को शनिवार को पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए चुने 32 खिलाड़ियों में शामिल किया। विश्व चैम्पियन बेल्जियम के खिलाफ अगले महीने होने वाले एफआईएच प्रो लीग मुकाबले के लिए यह शिविर लगाया जाएगा। नीदरलैंड पर एफआईएच हॉकी प्रो लीग में शानदार जीत के बाद भारतीय पुरुष टीम अब भुवनेश्वर में शिविर में हिस्सा लेगी। बेल्जियम के खिलाफ यह मैच आठ और नौ फरवरी को खेला जाएगा। कोर ग्रुप में अनुभवी और युवा खिलाड़ियो का मिश्रण है जिसमें पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज कार्केरा, हरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, बीरेंद्र लाकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह खडांगबम, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा और विवेक सागर प्रसाद शामिल हैं। एक साल के बाद नीदरलैंड के खिलाफ अच्छी वापसी करने वाले चिंगलेनसाना सिंह का भी नाम युवा स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह, राजकुमार पाल, नीलम संदीप जेस और दिप्सन टिर्की के साथ मौजूद है। टीम में एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, जसकरण सिंह, गुरजंट सिंह और सुमित शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment