Saturday, January 25, 2020

सचिन, गावसकर की लिस्ट में शामिल होंगे रोहित! January 25, 2020 at 07:04PM

नई दिल्लीभारतीय ओपनर ऑकलैंड में न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले टी20 में न्यू जीलैंड को 6 विकेट से हराया और 5 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित यदि ऑकलैंड में 56 रन और बना लेते हैं तो वह बतौर ओपनर इंटरनैशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लेंगे। अब तक इंटरनैशनल क्रिकेट में केवल 3 भारतीय बल्लेबाज ही बतौर ओपनर 10 हजार या इससे ज्यादा रन बना सके हैं। पढ़ें, रोहित से पहले यह उपलब्धि दिग्गज सचिन तेंडुलकर, सुनील गावसकर और वीरेंदर सहवाग के नाम दर्ज है। गावसकर ने बतौर ओपनर 12, 258 रन बनाए। वहीं सहवाग ने भी बतौर ओपनर इंटरनैशनल क्रिकेट में 16119 रन बनाए। सचिन ने बतौर ओपनर वनडे में ही रेकॉर्ड 15310 रन बनाए। रोहित के नाम ओवरऑल 361 इंटरनैशनल मैचों में कुल 13896 रन दर्ज हैं। उन्होंने अब तक 39 शतक और 72 अर्धशतक जड़े है। उन्होंने इस दौरान 219 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ओपनिंग की और कुल 9944 रन बनाए। रोहित ने 105 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 2640 रन बनाए, 4 शतक और 19 अर्धशतक लगाए।

No comments:

Post a Comment