Saturday, January 25, 2020

AO: राफेल नडाल और सिमोना हालेप ने जीत दर्ज की January 25, 2020 at 01:19AM

मेलबर्नदुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी राफेल नडाल और विंबलडन चैंपियन ने शनिवार को यहां टेनिस ग्रैंडस्लैम में अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स और गत चैंपियन नाओमी ओसाका के बाहर होने के एक दिन बाद दूसरी वरीय कैरोलिना प्लिस्कोवा का सफर भी महिलाओं के ड्रॉ से खत्म हो गया। इस तरह शीर्ष तीन महिला वरीय खिलाड़ियों में से प्लिस्कोवा और ओसाका के हारने से हालेप और 2016 की विजेता एंजेलिक कर्बर के लिए बड़ी बाधा हट गईं। स्पेन के स्टार नडाल शुक्रवार को देर रात रोजर फेडरर के जॉन मिलमैन के खिलाफ रोमांचक मुकाबले को देखने के बाद हमवतन पाब्लो कारेनो बुस्टा के खिलाफ कोर्ट पर उतरे। पढ़ें, 33 साल के नडाल ने कहा, ‘मैंने यह मैच रात एक बजे तक देखा। इस मैच को देखे बिना नींद आना असंभव था।’ उन पर थकान का कोई असर नहीं दिख रहा था, उन्होंने एक घंटे 38 मिनट में 6-1, 6-2, 6-4 से जीत हासिल की। नडाल मेलबर्न में जीत के साथ फेडरर के रेकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी कर सकते हैं। अब वह कारेन खाचानोव और निक किर्गियोस के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे। वहीं हालेप ने कजाकिस्तान की यूलिया पुतिंतसेवा को 6-1, 6-4 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई जिसमें उनका सामना बेल्जियम की एलिसे मर्टन्स से होगा जिन्होंने सिसी बेलिस के खिलाफ तीन सेट में जीत हासिल की। पढ़ें, कर्बर ने कैमिला जॉर्जी को 6-2, 6-7, 6-3 से शिकस्त दी और अब उनकी भिड़ंत रूस की 30वीं वरीय अनास्तासिया पावलीयुचेंकोवा से होगी जिन्होंने प्लिस्कोवा को 7-6, 7-6 से पराजित किया। स्विट्जरलैंड की छठी वरीय बेलिंडा बेनसिच ने एस्तोनिया की एनेट कोंटावेट (31वीं रैंकिंग) के खिलाफ केवल एक ही गेम जीता और वह 0-6, 1-6 से हारकर बाहर हो गईं। क्रोएशिया की 19वीं वरीय डोना वेकिच भी अपने से निचली रैंकिंग की प्रतिद्वंद्वी पोलैंड की इगा स्वियाटेक से 5-7, 3-6 से पराजित हो गईं। अन्य नतीजों में ऑस्ट्रिया के पांचवें वरीय डोमिनिक थिएम ने टेलर फ्रिट्ज को 6-2, 6-4, 6-7, 6-4 से पस्त किया। रूस के आंद्रे रूबलेव ने डेविड गोफिन पर 2-6, 7-6 6-4, 7-6 से जीत हासिल की। एएफपी नमिता आनन्द आनन्द

No comments:

Post a Comment