Saturday, January 25, 2020

T20: जानें, ऑकलैंड की पिच, मौसम और रेकॉर्ड January 25, 2020 at 05:53PM

ऑकलैंडईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए भारत ने न्यू जीलैंड दौरे की शानदार शुरुआत की है। अब दोनों टीमें एक बार फिर इसी मैदान पर दूसरे टी-20 मैच में आमने-सामने होंगी। मेजबान टीम इस मैच में वापसी पर नजरें टिकाए उतरेगी। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत इस समय 1-0 से आगे जिसे वो अब 2-0 करने की फिराक में होगी। आईसीसी रैंकिंग्स
  • भारत 5
  • न्यू जीलैंड 6
आमने-सामने
  • कुल मैच 12
  • भारत जीता 4
  • न्यू जीलैंड जीता 8
पिच और मौसमबैटिंग के लिए यहां की पिच बेहतरीन मानी जाती है। सीरीज का पहला मुकाबला यहीं हुआ था, जिसमें जमकर रन बने थे। छोटी बाउंड्री को देखते हुए एक बार फिर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। जहां तक मौसम का सवाल है तो यहां बारिश की कोई आशंका नहीं है। अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है। पढ़ें- नंबर्स गेम ::56 रनों की जरूरत हैं रोहित शर्मा को इंटरनैशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर दस हजार रन पूरे करने के लिए। सुनील गावसकर, सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। पढ़ें- संभावित प्लेइंग XI भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, नवदीप सैनी न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डि ग्रैंडहोम, हामिश बैनेट, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

No comments:

Post a Comment