Wednesday, January 22, 2020

बुशफायर चैरिटी मैच: सचिन-पॉन्टिंग में हुई ये बातें January 21, 2020 at 10:50PM

नई दिल्लीसचिन तेंडुलकर ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से मदद के लिए हो रहे चैरिटी मैच में वह सही कारण से जुड़े है और उन्हें उम्मीद है कि इससे पीड़ितों को मदद मिल सकेगी। तेंडुलकर और वेस्ट इंडीज के कर्टनी वाल्श सितारों से सजी रिकी पॉन्टिंग एकादश और शेन वॉर्न एकादश के कोच होंगे। तेंडुलकर ने ट्वीट किया, ‘मैंने सही टीम और सही कारण चुना। उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से ऑस्ट्रेलिया में पीड़ितों और वन्य जीवों की मदद हो सकेगी।’ इससे पहले पॉन्टिंग ने एक ट्वीट में तेंडुलकर को टैग करते हुए लिखा था, ‘बुशफायर क्रिकेट बैश में सचिन तेंडुलकर का होना कितनी अच्छी बात है जिसने अपना समय इस काम के लिए निकाला। कोचिंग के लिए सही टीम भी चुनी।’ कई क्रिकेटर आग से पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। वॉर्न और जैफ थॉमसन ने अपनी बैगी ग्रीन कैप भी नीलाम की। क्रिस लिन , ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शार्ट ने कहा कि वे बिग बैश लीग में हर छक्के पर ढाई सौ डालर चैरिटी में देंगे।

No comments:

Post a Comment