Friday, January 17, 2020

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला January 16, 2020 at 09:17PM

राजकोटभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को राजकोट में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं भारतीय टीम में दो बदलाव हैं। कोहली ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करते। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि क्योंकि आज बहुत ज्यादा ओस नहीं है और यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि विकेट काफी मजबूत और अच्छी है। अगर हम बोर्ड पर अच्छे रन बना सके तो हम उसे बचा सकते हैं। भारतीय टीम में दो बदलाव हैं ऋषभ पंत कनकशन के कारण बाहर हैं तो केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे। पंत की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को टीम में जगह मिली है। भारत (प्लेइंग इलेवन) रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जंपा भारतीय टीम को मुंबई में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। तीन मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए विराट कोहली ऐंड कंपनी के लिए इस मैच में जीतना बहुत जरूरी है। मुंबई में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एकतरफा हराया था। टीम इंडिया को खेल के हर विभाग में संघर्ष का सामना करना पड़ा था। वॉर्नर और फिंच दोनों ने शतक लगाए। उनके बीच हुई रेकॉर्ड 258 रनों की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों को बहुत परेशान किया। भारतीय टीम 15 साल बाद वनडे इंटरनैशनल में कोई मुकाबला 10 विकेट से हारी। राजकोट की बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर भारत के सामने मुश्किल चुनौती है।

No comments:

Post a Comment