Thursday, January 16, 2020

स्टोक्स और पोप ने इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचाया January 16, 2020 at 06:30AM

पोर्ट एलिजाबेथ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ने साउथ अफ्रीका के तीन ‘रिव्यू’ से बचकर तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां ओली पोप के साथ मिलकर को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 224 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने बीच में कुछ समय के लिए अपना पलड़ा भारी रखा लेकिन स्टोक्स (नाबाद 38) और पोप (नाबाद 39) ने आखिर में सपाट पिच पर इंग्लैंड को आखिर में बेहतर स्थिति में किया। इन दोनों ने अब तक 76 रन की साझेदारी की है। देखें स्कोरकार्ड- इंग्लैंड ने चाय से पहले 58 ओवर में दो विकेट पर 117 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद इन दोनों ने रन गति थोड़ी तेज की। जैक क्राउली (44) और डॉम सिब्ली (36) ने पहले विकेट के लिए 31 ओवरों में 70 रन जोड़े। जो डेनली ने 100 गेंदों पर 25 रन बनाए जबकि जो रूट 27 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड हुए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक दिन पहले ही स्टोक्स को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना था। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाने और चार मैचों की सीरीज बराबर करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। स्टोक्स के खिलाफ इस बीच साउथ अफ्रीका ने तीन बार ‘रिव्यू’ लिए लेकिन हर बार फैसला इस ऑलराउंडर के पक्ष में गया। साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने दो विकेट लिए हैं। स्पिनर केशव महाराज ने लगातार 30 ओवर किए। उन्होंने 32 ओवर में 55 रन देकर एक विकेट लिया है। एनरिच नोर्त्ज ने एक विकेट लिया है।

No comments:

Post a Comment