Thursday, January 16, 2020

मोहन बगान और एटीके के विलय से खुश हैं गांगुली January 16, 2020 at 08:42PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अध्यक्ष ने और के विलय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह क्लब भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाने में काफी अहम भूमिका निभाएगा। गांगुली ने ट्वीट किया, 'बंगाल फुटबॉल के लिए बहुत बड़ा लम्हा। मुझे कोई संदेह नहीं कि मोहन बगान एटीके भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाने के पथ-प्रदर्शक बन सकता है।' गुरुवार को आई-लीग क्लब मोहन बगान और इंडियन सुपर लीग () के क्लब एटीके का विलय हो गया। मोहन बगान फुटबॉल क्लब (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष सधन बोस ने आधिकारिक बयान में कहा, 'इस बारे में मैं भारत और हमारे कोलकाता के जाने-माने उद्योगपति डॉक्टर संजीव गोयनका को उनके ग्रुप आरपीएसजी के जरिए निवेश का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। भारतीय फुटबॉल को लेकर उनका विजन हमारे नजरिए से मिलता है और हम दोनों मिलकर क्लब को नई ऊचाइंयों पर ले जा सकते हैं।' नया क्लब 1 जून से सामने आएगा और 2020-21 से आईएसएल का हिस्सा होगा।

No comments:

Post a Comment