Wednesday, January 15, 2020

ऑस्ट्रेलिया से हार पर गांगुली बोले- भारतीय टीम बहुत मजबूत, अगले दो मुकाबलों में धमाकेदार वापसी करेगी January 15, 2020 at 05:59PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में पहली बार 10 विकेट से हराया था। इसको लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि भारतीय टीम बहुत मजबूत है। वह अगले दो मुकाबलों में धमाकेदार वापसी करेगी। इसके लिए उन्होंने विराट कोहली को शुभकामनाएं भी दीं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।

गांगुली ने ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो वनडे धमाकेदार होंगे। मौजूदा भारतीय टीम बहुत मजबूत है। पहले वनडे के दौरान टीम इंडिया का दिन बुरा था। वे पहले भी इस तरह की स्थिति में रहे हैं। दो सीजन पहले ही 2-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने वापसी की थी और जीतकर वापस लौटे थे।’’

धवन-राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 256 रन के लक्ष्य को 37.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया था। डेविड वॉर्नर 128 और कप्तान एरॉन फिंच 110 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, भारत के लिए शिखर धवन ने 74, लोकेश राहुल ने 47 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा- मौजूदा भारतीय टीम बहुत मजबूत है। -फाइल

No comments:

Post a Comment