Wednesday, January 15, 2020

अख्तर ने कहा, अपमानजनक हार भारत के लिए खतरे की घंटी, कोहली 28वें ओवर में नहीं आ सकते January 14, 2020 at 10:48PM

खेल डेस्क. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत की शर्मनाक हार उसके लिए खतरे की घंटी है। मैच की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा, विराट जैसे बल्लेबाज का 28वें ओवर में खेलने आना गलत है, उन्हें इससे पहले आना चाहिए। अख्तर के मुताबिक अगर भारत सीरीज में आगे भी इसी तरह खेला तो बहुत मुश्किल हो जाएगी। ये बातें उन्होंने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किए ताजा वीडियो में कहीं।

अख्तर ने कहा, 'ये भारत के लिए शर्मनाक हार है और उसे इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा। कोहली 28वें ओवर में नहीं आ सकते, उन्हें जल्दी उतरना होगा। भारत ने बिना कोई विकेट लिए रिकॉर्ड रन लुटाए। भारत की गेंदबाजी ने हाथ खड़े कर दिए और खूब बेइज्जती कराई। ये मैच मेजबान के लिए रिएलिटी चेक जैसा था।'

टॉस की महत्वपूर्ण भूमिका रही

आगे अख्तर ने कहा, 'टॉस बड़ा महत्वपूर्ण था, लेकिन टॉस मेजबान मैच भी हार गए। अगर ऑस्ट्रेलिया फिर टॉस जीता तो फिर यही रिजल्ट होगा। कहीं ये ना हो की भारत 0-3 से सीरीज हार जाए। ये काफी अपमानजनक होगा। वर्ल्ड की दो बेस्ट टीम खेल रही हैं, लेकिन भारत का आत्मविश्वास ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले बेहद कम है।'

भारत के लिए खतरे की घंटी

अख्तर के मुताबिक, 'ऑस्ट्रेलिया ने चमत्कार कर दिया, वो ऐसी टीम है जिसे देखना चाहिए। बुमराह और शमी के होते हुए भारतीय गेंदबाजी बेअसर रही, उनके स्पिनर रन नहीं दे रहे थे वहीं भारत के स्पिनर्स की खूब धुलाई हुई। ये भारत के लिए एक अपमानजनक हार है और अगर उसने इसी तरह खेलना जारी रखा तो उसके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी। लेकिन मुझे सचमुच लगता है कि भारत जबरदस्त वापसी करेगा और ये उसके लिए खतरे की घंटी है।'

10 विकेट से हुई थीभारत की हार

इससे पहले मंगलवार को मुंबई में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम 49.1 ओवर में 255 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जवाब में मेहमान टीम ने 37.4 ओवर में बिना विकेट खोए विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में 17 जनवरी को खेला जाएगा।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर।

No comments:

Post a Comment