Thursday, January 9, 2020

ओलिंपिक में पहली बार खिलाड़ियों के लिए ‘कार्डबोर्ड’ के बेड January 09, 2020 at 01:26AM

तोक्योजापान की राजधानी तोक्यो में इस साल होने वाले ओलिंपिक गेम्स के लिए ऐथलीट गांव में खिलाड़ियों के बेड का निर्माण मजबूत ‘कार्डबोर्ड’ से किया जाएगा। ऐथलीट गांव के महाप्रबंधक ताकाशी किटाजिमा ने दुभाषिये के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘ये बेड 200 किलो तक का बोझ उठा सकते हैं। लकड़ी के बने बेड की तुलना में ये काफी मजबूत हैं।’ पढ़ें, ताकाशी किटाजिमा ने कहा, 'निश्चित रूप से ओलिंपिक में भाग लेने वाला कोई भी ऐथलीट 440 पाउंड (लगभग 200 किलो) वजन का नहीं होगा। अगर आप इन पर कूदोगे तो निश्चित रूप से लकड़ी और कार्डबोर्ड दोनों ही टूट सकते हैं।’

No comments:

Post a Comment