Thursday, January 9, 2020

कोच रवि शास्त्री ने कहा- धोनी आईपीएल में अच्छा खेले तो टी-20 वर्ल्ड कप के दावेदार होंगे, वनडे से संन्यास ले सकते हैं January 09, 2020 at 12:52AM

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बेहतर खेलने के बाद महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम में वापस आ सकते हैं। पूर्व कप्तान धोनी पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने ब्रेक ले रखा है। शास्त्री ने सीएनएन न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘धोनी खुद को टीम पर नहीं थोपते। हमदोनों के बीच बातचीत हुई। उन्होंने टेस्ट करियर समाप्त कर लिया है। जल्द ही वनडे में संन्यास ले सकते हैं। वे टी-20 में उपलब्ध रहेंगे। धोनी निश्चित रूप से आईपीएल में खेलेंगे।’

शास्त्री ने कहा, ‘एक चीज मुझे पता है कि धोनी ऐसे हैं तो खुद को टीम पर नहीं थोपेंगे। वे आईपीएल में खेलेंगे। फिर हम देखेंगे कि उनका शरीर कैसे उनका साथ दे रहा है।’ मुख्य कोच के बयान के बाद माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम के साथ होंगे।’ वहीं, एक अन्य इंटरव्यू में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी कप्तान विराट कोहली की मदद कर सकते हैं। वे हमेशा फैसला लेने में उनकी मदद करते हैं और आगे भी ऐसा कर सकते हैं।

धोनी का करियर
धोनी ने 90 टेस्ट में 38.09 की औसत, 6 शतक व 33 अर्धशतक की बदौलत 4876 रन बनाए। वहीं, 350 वनडे में उन्होंने 50.57 की औसत, 10 शतक व 73 अर्धशतकों की मदद से 10773 रन बनाए। 98 टी-20 में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए। आईपीएल में भी धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 190 मुकाबलों में 42.20 की औसत से 4432 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.85 का रहा। उन्होंने 23 अर्धशतक लगाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी ने पिछला मैच वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment