Sunday, December 27, 2020

ऑस्ट्रेलिया को झटका, भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी नहीं मिलेगा इस तूफानी बल्लेबाज का साथ December 26, 2020 at 10:04PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को कहा कि टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज अब भी अपनी चोटिल ग्रोइन (जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव) से पूरी तरह से नहीं उबरे है जिससे भारत के खिलाफ सात जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी उनकी भागीदारी संदिग्ध है। इस 34 साल के खिलाड़ी को भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में यह चोट लगी थी जिसके बाद वह तीसरे एकदिवसीय और तीन मैचों की टी-20 सीरीज और पहले दोनों टेस्ट मैचों से बाहर रहे। चार मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर की कमी खल रही है और टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही है। यहां दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी पूरी टीम 195 रन पर आउट हो गयी। लैंगर ने चैनल सेवन के लिए रिकी पॉन्टिंग को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘वॉर्नर से ज्यादा पेशेवर शायद कोई और नहीं हो और वह सब कुछ कर रहे है जो संभव है।’ लैंगर ने कहा कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि वॉर्नर तीसरे टेस्ट से पहले चोट से उबर जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैच से पहले हमने उसे बल्लेबाजी अभ्यास करते देखा, उन्होंने आज दोपहर में भी एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट मैदान) में बल्लेबाजी की। वह बल्लेबाजी अभ्यास में अच्छा कर रहे है लेकिन उनके ग्रोइन में अब भी समस्या है। हमें पता है कि उनकी मौजूदगी से टीम को कितना फायदा होगा।’ वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रही है जिससे कोच काफी निराश है। उन्होंने कहा, ‘हम मैच में पकड़ नहीं बना पा रहे है। अगर आप पहले टेस्ट और इस मैच की पहली पारी को देखेंगे तो हम साझेदारी बनाने में नाकाम रहे है। हमें इस मामले में काफी सुधार करना होगा।’

No comments:

Post a Comment