Sunday, December 27, 2020

AUS vs IND: भारत को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ा December 27, 2020 at 07:05PM

मेलबर्नभारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आठवां और अपना चौथा ओवर करते समय 33 वर्षीय उमेश के घुटने में चोट लगी। उन्होंने इससे पहले अपने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को आउट किया था और वह अच्छी लय में दिख रहे थे। पढ़ें- अपने शानदार स्पेल के बीच में उन्हें दर्द हुआ और उन्होंने तुरंत ही चिकित्सा टीम को बुलाया। इसके बाद लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम में चले गये। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने उनका यह ओवर पूरा किया। भारत को पहले ही मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की कमी खल रही है जो चोटिल हैं। पढ़ें- उमेश के चोटिल होने से चार मैचों की सीरीज में उसकी परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल, पहले टेस्ट के दौरान मोहम्मद शमी बल्लेबाजी करते वक्त अपनी कलाई चोटिल करवा बैठे थे। इसके बाद उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा था। दूसरी ओर, इशांत शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हुए थे और उसके बाद इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं आए। तीन अनुभवी तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से टीम इंडिया की समस्या और भी बढ़ते दिख रही है।

No comments:

Post a Comment