Saturday, December 26, 2020

स्टार्क सबसे कम गेदों में 250 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज; टिम पेन ने सबसे कम मैचों में लिए 150 कैच December 26, 2020 at 08:39PM

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट में चल रही टेस्ट के दूसरे दिन 2 रिकॉर्ड बने। ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन, गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम रहा।

ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन से पहले साउथ अफ्रीका के डी कॉक ने सबसे कम मैचों में 150 कैच लिए थे

विकेटकीपर कंट्री 150 शिकार के लिए टेस्ट खेले
टिम पेन ऑस्ट्रेलिया 33 मैच
क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका 34 मैच
एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया 36 मैच
मार्क बाउचर साउथ अफ्रीका 38 मैच
रॉड मार्श ऑस्ट्रेलिया 39 मैच

दूसरा रिकॉर्ड- मिचेल स्टार्क ने बनाए। वे ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम गेंद में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिचेल जॉनसन के नाम था। दूसरे दिन स्टार्क ने भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का विकेट लिया। पंत का कैच विकेट के पीछे टिम पेन ने पकड़ा।

मिचेल स्टार्क कम गेंदों में लिए 250 विकेट

बॉलर 250 विकेट लेने के लिए गेंद फेंकी
मिचेल स्टार्क 11976
मिचेल जॉनसन 12578
डेनिस लिली 12722
ब्रेट ली 12961
ग्लेन मैक्ग्रा 13015


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का विकेट लेकर सबसे कम गेंद में 250 विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment