Saturday, December 26, 2020

पंत को शिकार बनाकर ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन ने बनाया कीर्तिमान December 26, 2020 at 07:38PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पेन ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बना दिया है। भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने ऋषभ पंत का कैच लपककर टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 शिकार पूरे किए। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 150 शिकार पूरे करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। मिशेल स्टार्क की गेंद पर पंत का कैच करने के साथ ही पेन ने 33वें मैच में 150 शिकार पूरे कर लिए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक के रेकॉर्ड को तोड़ा। डि कॉक ने 34 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं। गिलक्रिस्ट ने 36 मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका के माक बाउचर का नाम आता है जिन्होंने 38 टेस्ट मैचों में 150 शिकार किए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के रॉड मार्श हैं जिन्होंने 39 टेस्ट मैचों में 150 शिकार किए थे। पेन ने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह हालांकि टीम से अंदर-बाहर होते रहे। हालांकि बीते कुछ अर्से से वह टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा हैं। 2018 में बॉल टैंपरिंग कांड के बाद जब स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटाया गया तो पेन को कमान सौंपी गई। तब से वह ही ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान हैं। पेन भारत की पहली पारी में अब तक तीन कैच लपक चुके है, जिसमें पंत के अलावा शुभमन गिल (45) और चेतेश्वर पुजारा (17) का बेहतरीन कैच शामिल है। इसके साथ ही यह टेस्ट क्रिकेट में मिशेल स्टार्क का 250वां विकेट था। स्टार्क ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में सबसे मैचों में 250 टेस्ट विकेट लेने का भी कीर्तिमान अपने नाम किया। वह अपना 59वां मैच खेल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं जिन्होंने इस आंकड़े के लिए 70 मैच खेले। मिशेल जॉनसन ने 73 और भारत के जहीर खान ने 92 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। वसीम अकरम ने 104 और चमिंडा वास ने 111 मैचों में 250 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम गेंदों पर 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने 11976 गेंदों पर यह मुकाम हासिल किया। इसके बाद मिशेल जॉनसन का नंबर आता है जिन्होंने 12578 गेंदें फेंकी। डेनिस लिलि ने 12722 और ब्रेट ली ने 12961 गेंद पर 250 का आंकड़ा छुआ।

No comments:

Post a Comment