Saturday, December 26, 2020

Australia vs India: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी पारी, भारत ऑस्ट्रेलिया पर भारी December 26, 2020 at 08:44PM

मेलबर्न अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे मैच के दूसरे दिन शानदार शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कार्यवाहक कप्तान बने रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को मजबूत स्थिति पर पहुंचा दिया है। रहाणे ने पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां शतक पूरा किया। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली के भारत लौटने के बाद रहाणे को भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाकी तीन मैचों के लिए कप्तान बनाया गया है। उन्होंने इस मैच में अपनी क्षमता का बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। रहाणे ने पहले हनुमा विहारी के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े और उसके बाद पांचवें विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ 57 रनों साझेदारी की। पूर्व क्रिकेटर रहाणे की कप्तानी से प्रभावित पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम का नेतृत्व कर रहे कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की गेंदबाजी में बदलावों की तारीफ की। ऑस्ट्रेलिया ने ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन रहाणे ने समझदारी से गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी पहले दिन भारत की सफलता का श्रेय रहाणे को दिया। उन्होंने कहा, ‘(रहाणे की कप्तानी) अब तब शानदार रही है। हम सबको इस बात की चिंता थी कि वे एडीलेड के बाद कैसी वापसी करेंगे। मुझे लगता है कि वे आज बेहतर थे।’ पॉन्टिंग ने कहा, ‘रहाणे गेंदबाजी में बदलाव और क्षेत्ररक्षकों को सही जगह खड़े करने के मामले में पूरी तरह से सटीक थे। उन्होंने कुछ विकेट योजना बनाकर लिए जिसमें लेग स्लिप में कैच कराकर स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजना शामिल है। जो बर्न्स भी उसी तरह से आउट हुए जैसा की वे चाहते थे।’

No comments:

Post a Comment