Saturday, November 28, 2020

बजरंग पूनिया US में करेंगे ट्रेनिंग, मिशन ओलिंपिक सेल से मिली मंजूरी November 28, 2020 at 12:26AM

नई दिल्लीभारतीय पहलवान अब अमेरिका में एक महीने के लिए ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। मिशन ओलिंपिक सेल ने अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक गेम्स में भारत की पदक उम्मीद इस पहलवान को अमेरिका में एक महीने के अभ्यास शिविर में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है। गुरुवार को मिशन ओलिंपिक सेल की बैठक में यह फैसला लिया गया, जो जानकारी एक बयान में दी गई है। यह भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की ओर से गठित इकाई है जो टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में जगह पाने योग्य खिलाड़ियों का चयन करती है। यह शिविर चार दिसंबर से तीन जनवरी तक मिशिगन में चलेगा और इस पर 14 लाख रुपये का खर्च आएगा। कोरोना महामारी के बीच अभ्यास बहाल होने के बाद से बजरंग सोनीपत के साई सेंटर में अभ्यास कर रहे हैं। वह अपने कोच एमजारियोस बेंटिनिडिस और फिजियो धनंजय के साथ अमेरिका जाएंगे। उन्हें मुख्य कोच सर्जेइ बेलोग्लाजोव के मार्गदर्शन में शीर्ष पहलवानों के साथ अभ्यास का मौका मिलेगा। बजरंग तोक्यो ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment