Saturday, November 28, 2020

हार्दिक 'हाफ फिट' , गंभीर बोले- शंकर ऑप्शन लेकिन असरदार नहीं हैं November 28, 2020 at 12:43AM

नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व धुरंधर ओपनर ने कहा कि हार्दिक पंड्या के 'हाफ फिट' होने पर विजय शंकर उनके ऑप्शन तो बन सकते हैं लेकिन उतने असरदार नहीं हैं। गंभीर का मानना है कि ‘आधे फिट’ हार्दिक का सही विकल्प नहीं मिलने पर भारतीय टीम में संतुलन नहीं बन सकेगा क्योंकि पंड्या के विकल्प माने जाने वाले विजय शंकर उतने असरदार नहीं हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस समय सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर टीम में हैं और गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में छठे गेंदबाज की कमी खली जिसमें भारत को 66 रन से पराजय झेलनी पड़ी। हालांकि हार्दिक ने 90 रन की शानदार पारी खेली लेकिन टीम फिर भी हार गई। पढ़ें, दो बार विश्व कप में भारत की जीत के नायक रहे गंभीर ने क्रिकइन्फो से कहा, ‘पिछले वर्ल्ड कप से ही संतुलन की समस्या देखने को मिल रही है। हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं तो आपका छठा गेंदबाज कौन है।’ उन्होंने कहा, ‘विजय शंकर ऑप्शन हो सकते हैं लेकिन पांचवें या छठे नंबर पर वह उस तरह से असरदार नहीं हैं। क्या वह सात या आठ ओवर डाल सकते हैं। मुझे नहीं लगता।’ पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा जैसे सलामी बल्लेबाज की वापसी पर भी यह समस्या नहीं सुलझने वाली। उन्होंने कहा, ‘आप मनीष पांडे को शामिल करने की बात कर सकते हैं या रोहित के लौटने पर भी यह समस्या तो रहेगी ही। टीम इंडिया के टॉप-6 बल्लेबाजों में से कोई भी गेंदबाजी नहीं कर सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखो। मोजेस हेनरिक्स कुछ ओवर डाल सकते हैं। सीन एबोट गेंदबाज ऑलराउंडर हैं और डेनियल सैम्स भी।’ ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पहले वनडे में 66 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

No comments:

Post a Comment